नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोएडा के सेक्टर-32ए स्थित डंपिंग ग्राउंड में लगातार पांच दिनों तक आग लगने के मामले में नोएडा प्राधिकरण पर रोजाना 25 हजार के हिसाब से सवा लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला पर्यावरण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से बचाव अहम मुद्दे रहे। इसी में सेक्टर-32ए स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगने से घरों में धुआं भरने से लोगों को काफी परेशानी उठाने का मुद्दा भी उठा। डंपिंग ग्राउंड में हर साल आग की घटना हो रही है। इसकी रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से कोई खास कदम नहीं उठाए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस मामले में नोएडा प्राधिकरण पर हर दिन 25 हजार के हिसाब से सवा लाख का जुर्माना लगाया गया।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
इसके अलावा डीएम ने जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के द्वारा अभी तक वृक्षों की जियो टेगिंग शत् प्रतिशत नहीं कराई गई है, वह जल्द ही शत प्रतिशत जियो टेगिंग कराना सुनिश्चित करें। आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों द्वारा स्थलों का चिन्हांकन करने की हिदायत दी। वहीं, ओवलोडिंग वाहनों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा यमुना एवं हिंडन के मैदानों क्षेत्र में 22 मार्च को वाटर डे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश दिए।
सुधीर सैनी के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने से संजीव बालियान को होगा नुकसान पूर्व विधायक विक्रम सैनी
उन्होंने कहा कि वाटर डे के अवसर पर नदियों के साफ-सफाई में जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विशेष अभियान चलाया जाए। एनजीटी के मानकों के अनुरूप गंगा एवं उसकी सहायक नदी जलाशय में मिलने वाली अन्टैप्ड ड्रेन्स के अंतरिम उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था की जाए तथा नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरुद्धार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार, जिला भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीपीसीबी नोएडा उत्सव शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।