मेरठ। मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद फिलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ की गई। जामा मस्जिद में कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि फिलिस्तीन के हालत चिंताजनक है। इस्राइल वहां जुल्म कर रहा है। मजलूमों पर ज्यादती हो रही है। अल्लाह फिलिस्तीन की मदद करे। शांति बहाली होनी चाहिए। अमन के लिए सब दुआ करें। जंग खत्म होनी चाहिए।
शहरकाजी जैनुस साजिदीन ने कहा कि हमारे देश के लोगों ने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है। सभी हुकूमतों ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। यूनाइटेड नेशन ने भी वहां के मानव अधिकार को लेकर के हक की बात कही थी। उन्होंने कहा कि जो नमाजी पाक मन से दुआ करता है उसकी दुआ जरूर कबूल होती है। दुआ करें कि वहां शांति बहाल हो।
कारी अफ्फान कासमी ने कहा कि फिलिस्तीन में स्थित अल अक्सा मस्जिद दुनिया भर के मुसलमानों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां मुस्लिम समाज के लाखों लोग रहते हैं। इस्राइल और फिलिस्तीन जंग से आम नागरिकों की जान जा रही है। उनके लिए अमन के लिए दुआ की गई।