मेरठ। हस्तिनापुर स्थित मंदिर में इस समय महामंडल विधान चल रहा है। ऐसे में चोरी होने पर अफरातफरी मच गई। एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू करा दी है। कैलाश पर्वत मंदिर से बदमाश ने चांदी की दो और एक अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली। ये मूर्तिया प्राचीन और बहुमूल्य बताई जा रही हैं।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और थाना पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। हस्तिनापुर स्थित कैलाश पर्वत मंदिर में 48 दिवसीय विधान चल रहा है। विधान के चौथे दिन बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाश ने मंदिर के बाहर की जाली तोड़कर प्रवेश किया और करीब एक घंटे तक वह मंदिर में कीमती चीजों की तलाश करता रहा। उसने दो मूर्ति चांदी की और एक अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। दिन निकलते ही जब मंदिर खुलने के बाद विधान की तैयारी के लिए मंदिर कमेटी के लोग आए तो उन्हें चोरी का पता चला। सूचना पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ अभिषेक पटेल और थाना प्रभारी ने जांच की।
मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर चश्मा लगाकर मंदिर में आता दिखाई दिया। एक घंटे तक वह मंदिर में घूमकर चोरी करता रहा। वहीं एसएसपी डा. विपिन ताडा भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने मंदिर कमेटी से स्टाफ आदि के बारे में जानकारी ली। जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश थाना पुलिस को दिए।