Thursday, February 13, 2025

मेरठ में गुलिस्ता से रजनी बनकर पीतम से की शादी, जेठों ने कर दी हत्या

मेरठ। मेरठ में एक युवती ने मुस्लिम धर्म बदलकर गुलिस्ता से रजनी बनकर अपने प्रेमी प्रीतम के साथ शादी की। इससे नाराज प्रीतम के सगे बड़े भाइयों ने रजनी की हत्या कर दी। पीतम ने पत्नी के शव की शिनाख्त के बाद सगे दो भाई और दोस्त मुस्तफा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। खरखौदा पुलिस प्रीतम के दोनों भाई व मुस्तफा की तलाश में है।

 

 

मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग

 

संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव अतरासी निवासी पीतम पुत्र भूरे ने बताया कि वह नोएडा जनपद के थाना बिसरख क्षेत्र के गांव पतवारी मे अपनी पत्नी संतोष व तीन बच्चों के साथ रहता है। वहीं पर खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरी निवासी मुस्तफा राजमिस्त्री का काम करता था। वह मुस्तफा के साथ मजदूरी करता था। वहीं पर जनपद संभल के थाना हयातनगर के गांव घुरैटा निवासी गुलिस्ता भी मजदूरी कर रही थी।

 

मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा

करीब दो वर्ष पूर्व पीतम सिंह ने धर्म और परिवार के बंधन को तोड़कर गुलिस्ता से शादी कर ली। गुलिस्ता ने अपना धर्म बदलकर अपना नाम रजनी रख लिया तथा हिंदू रीति रिवाज से प्रीतम के साथ रहने लगी। इस बात से पीतम के सगे भाई दलवीर उर्फ काले व अजय और उसका दोस्त मुस्तफा नाराज थे। 13 जनवरी को मुस्तफा, दलवीर और अजय के साथ मिलकर गुलिस्ता उर्फ रजनी को बहला फुसला कर अपने गांव गोविंदपुरी ले आया। गुलिस्ता वापस पीतम के साथ जाना चाहती थी। एक ग्रामीण के मोबाइल से पीतम को कॉल करके उसने ले जाने की बात भी कही थी।

 

 

 

मुस्तफा ने गुलिस्ता उर्फ रजनी की हत्या कर जंगल में फेंक दिया। थाने पहुंचकर पीतम ने मुस्तफा और दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पीतम ने पोस्टमार्टम के बाद गुलिस्ता उर्फ रजनी के शव को नोएडा के पतवारी गांव में ले जाकर श्मशान घाट में हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय