Monday, December 23, 2024

देवबंद में मानव कल्याण मंच ने प्राथमिक विद्यालय साखन कला में बालिकाओं को प्रशिक्षण हेतु दो सिलाई मशीन प्रदान की

देवबंद। मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा स्विफ्ट एकेडमी कम्प्यूटर सेंटर तहसील रोड देवबंद पर प्राथमिक विद्यालय साखन कला में अध्ययनरत निर्धन बालिकाओं को प्रशिक्षण हेतु  दो सिलाई मशीन प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मोहम्मद वजाहत शाह ने अपने संबोधन में कहा कि मंच द्वारा प्रदान की गई सिलाई मशीन से बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम होंगी और इससे भविष्य में वे मानसिक और आर्थिक रूप से मजबूत  होंगी।
उन्होंने कहा कि वह मंच द्वारा प्रदान की गई सिलाई मशीन के लिए विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद देता हूं और विद्यालय हमेशा मानव कल्याण मंच का ऋणी रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर भाजपा अध्यक्ष एवं मंच सदस्य  विपिन गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद करना एक ईश्वरीय कार्य है तथा हमारे आज के बच्चे ही कल भारत का भविष्य हैं और जितना संभव हो सके हमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों की मदद करनी चाहिए l
इस अवसर पर मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मंच का मुख्य उद्देश्य समाज के निर्धन व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है और हम चाहते हैं कि छात्रों के साथ-साथ छात्राएं भी अपने करियर में आगे बढ़े, मंच से जितनी भी मदद होगी वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद करता रहेगा।
मानव कल्याण मंच की महिला मंडल संरक्षिका डॉक्टर कांता त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि मंच लगातार सेवा कार्य कर रहा है और यह सेवा कार्य पिछले 27 वर्षों से निरंतर चल रहे है और इस माह का सेवा कार्य मंच की महिला मंडल विंग की ओर से आयोजित हुआ है। मंच के वर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें आशा है कि मंच द्वारा प्रदान की गई सिलाई मशीन से बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित करेगी और भविष्य में आगे चलकर एक उद्यमी बन सकेगी।
एक उद्यमी कई लोगों को रोजगार प्रदान करता है और हमें उम्मीद है कि हम अपने इस सहयोग में कामयाब होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिभा जैन, अलका गुप्ता, पूजा छाबड़ा, मीनू शर्मा, सुरभि अग्रवाल, अंजलि त्यागी, महासचिव सुशील कर्णवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल,नरेंद्र बंसल, अमित गर्ग बिट्टू, यश बंसल आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय