Friday, May 9, 2025

मिर्जापुर में अडानी का पहला थर्मल पावर प्लांट, 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन की तैयारी

मिर्जापुर। अडानी समूह अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल ) उत्तर प्रदेश में अपना पहला थर्मल पावर प्लांट मिर्जापुर जिले के दादरी गांव में लगाने जा रही है। इस प्लांट में 800 ,800 मेगावाट में दो कुल 1600मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

 

मुज़फ्फरनगर में हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा जनसैलाब, रॉयल परिवार ने भी किया स्वागत, सुबह 6 बजे तक चला भंडारा

 

गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु झारखंड, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कुल 17,510मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली एपीएल ने अब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सदर तहसील के नाचिरागी गांव दादरी खुर्द गांव में 1600मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

मिर्जापुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कोयला आधारित यह परियोजना अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीकी पर आधारित होगी। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार से अनुमति मिल गई है।वन एवं पर्यावरण विभाग की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।

 

हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद में अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, हिंसा में तीन की मौत, 138 गिरफ्तार

 

कम्पनी के प्रवक्ता ने बताया कि दो दिन पहले जन सुनवाई कर प्रस्तावित परियोजना या गतिविधि के पर्यावरणीय प्रभाव से संबंधित सुझाव/आपत्ति/आपेक्ष को स्थानीय लोगों एवं अन्य हित धारकों के साथ विचार विमर्श और उसके समाधान पर पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें जिले के अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल मौजूद थे।

परियोजना का विवरण देते हुए बताया गया कि यह परियोजना 1(डी ) थर्मल पावर प्लांट और श्रेणी ए की है और 365,19हेक्टेयर में स्थापित होगी,जिस पर 18300करोड रूपए की लागत आयेगी। इस प्रोजेक्ट में ग्रीन बेल्ट 120,51हेक्टेयर रखा जायेगा जो पूरे क्षेत्र फल का 33प्रतिशत है,यहां कोयला लाने के लिए जिले के लूसा रेलवे स्टेशन से प्रोजेक्ट तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। कोयला एनसीएल, एस‌ईसीएल, एवं सीसीएल खदानों से आयेगा। यहां 32़ 6 किलोमीटर दूर गंगा नदी से पानी लाया जाएगा।

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

 

प्रवक्ता ने बताया कि कम्पनी अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को अपने काम में लगायेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग चुकी है। शीघ्र काम में तेजी लाई जाएगी। कम्पनी सरकार द्वारा निर्धारित लोकोपयोगी कार्य के लिए भी बड़ा बजट रखा है। लोकोपयोगी कार्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पेयजल आदि शामिल हैं।

जिले में यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट स्थापित होने से लोगों में प्रसन्नता का भाव है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय