नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) अपने गृह प्रदेश गुजरात और अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री के दोनों राज्यों के कार्यक्रम की सचित्र सूचना साझा की है। प्रधानमंत्री सबसे पहले सूरत में सुबह 10ः45 बजे सूरत हवाई अड्डे के एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपराह्न 11ः15 बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का फोटो कल एक्स हैंडल पर अपलोड करते हुए खुशी जताई है। उन्होंने लिखा, ‘ मैं 17 दिसंबर को सूरत में रहूंगा। सूरत हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जाएगा। यह सूरत के लिए एक प्रमुख बुनियादी ढांचागत उन्नयन है। यह ‘जीवन की सुगमता’ को बढ़ावा देने वाला है। शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए अधिक वाणिज्य सुनिश्चित करेगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सूरत में कल सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया जाएगा। यह हीरा उद्योग के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा। यहां सीमा शुल्क निकासी गृह, आभूषण मॉल,अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी।’ भाजपा की एक्स हैंडल पर साझा की गई सूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में अपराह्न 3ः30 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 5ः15 बजे काशी तमिल संगमम-2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।