मेरठ। जेल के अंदर बंदियों व उनके करीबियों के मोबाइल ले जाने पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है। जेल के अंदर बंदी व उनके करीबियों के वीडियो व फोटो रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। इन फोटो वीडियो पर बादशाह हैं बादशाह ही रहेंगे हैप्पी बर्थ डे लिखकर स्टेटस लगाया है। ये वीडियो मेरठ जेल के बताये जा रहे हैं। हालांकि पुलिस पुलिस इसकी पुष्टि करने में जुटी है कि फोटो-वीडियो किस जेल के हैं।
मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा
सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो वायरल हुए। जो चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के बताए जा रहे हैं। कुछ युवक मुस्कुराते हुए फोटो में नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अफजाल गुड्डू बढ्डा की आईडी से वायरल किए गए हैं। फोटो में कायस्थ बढ्डा गांव और शहर के अन्य इलाके के बंदी दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में हैप्पी पंडित आकाश पंडित लिखा गया है।
कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि यह फोटो और वीडियो किस जेल की है, इसकी जांच की जाएगी। जिनके फोटो वायरल हो रहे हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
भले ही जेल अधिकारी मेरठ जेल की वीडियो होने की पुष्टि नहीं कर रहे। लेकिन सवाल यह है कि किसी भी जेल के यह फोटो है तो मोबाइल जेल के अंदर तक कैसे पहुंचे। इससे जेल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।