Saturday, January 18, 2025

मेरठ में आम आदमी पार्टी ने की केएमसी अस्पताल के लाइसेंस निरस्त की मांग

मेरठ। आम आदमी पार्टी ने बुलंदशहर निवासी एक महिला की किडनी निकालने के आरोपी शहर के केएमसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर गहनता से जांच कराई जाने की मांग की है। इस बारे में आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ स्थित केएमसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ सुनील गुप्ता सहित 6 डॉक्टरों द्वारा बुलंदशहर निवासी पीड़िता कविता की किडनी निकाले जाने के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया से मुलाकात कर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है।

 

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, यूपी सरकार ने किये आदेश जारी

 

 

जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा बुलन्दशहर निवासी पीड़िता कविता का 6 साल पहले मेरठ के केएमसी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था और उस वक्त वहां के छह डॉक्टरों की मिलिभगत से उसकी किडनी निकाल कर बेच दी गई । इसकी जानकारी कविता को तब हुई जब उसके पेट में दर्द हुआ और उसने अपना अल्ट्रासाउंड करवाया जिससे पता चला कि उसके अंदर उसकी एक किडनी ही नहीं है। पीड़िता ने कई अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुईं। अब कोर्ट के आदेश पर केएमसी अस्पताल के मालिक डॉ सुनील गुप्ता सहित 6 डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। परन्तु इससे पहले पता नहीं कितने और लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा।

 

कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

 

इस घटना के बाद से लगातार चर्चाएं हैं केएमसी अस्पताल संचालक सुनील गुप्ता और उनके सहयोगियों द्वारा मेरठ में एक बड़ा किडनी गैंग चलाया जा रहा था। हमारी मांग है इस प्रकरण में तुरंत केएमसी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर गहनता से जांच कराई जाय कौन-कौन लोग इसमें शामिल है और किस -किस की मिलीभगत से किडनी निकाल कर कहां बेची जा रही थी।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा

 

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ जिला संरक्षक एसके शर्मा, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राघव, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल भाटीपुरा, जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ हेम कुमार, जिला सचिव सचिन वाल्मीकि, जिला सचिव रॉबिन चौधरी, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष भरत लाल यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान कपिल शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, जिला सचिव गजेंद्र, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!