शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में मेरठ करनाल हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक सेंट्रो कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते कार पलटती हुई सड़क किनारे खेत में जा गई। वही कार की चपेट में एक बाइक भी आ गई। जिसके चलते महिला व बच्चों सहित आधा अर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। चीख पुकार होने पर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो व्यक्तियों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
मुजफ्फरनगर में अब नही चलेगी लापरवाही, सख्ती के साथ होगी साप्ताहिक बन्दी, डीएम ने जारी किये आदेश
आपको बता दें पूरा मामला जिला सहारनपुर के कस्बा गंगोह निवासी परवेज अपनी सेंट्रो गाड़ी में अपने परिवार की महिला व बच्चों को लेकर मेरठ जिले के गांव हेवा मे रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला था। बताया जाता है कि जैसे ही कार सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग स्थित लाख पुलिस चौकी के निकट पहुंचे तो अत्यधिक तेज रफ्तार होने के कारण कार अचानक अनियंत्रित हो गई और फिल्मी स्टाइल में पलटते हुए सड़क किनारे एक खेत में जा गिरी।
सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी
जिसकी चपेट में वहां से गुजर रहा है एक बाइक सवार भी आ गया। हादसे के बाद चीख पुकार के चलते लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहां सभी लोगों ने कार में फंसे हुए घायलों लोगों को बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने दो व्यक्तियों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।