मेरठ। मेरठ के औघड़नाथ मंदिर समिति ने मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी है। समिति ने श्रद्धालुओं को सूचित करने के लिए मंदिर गेट पर एक बड़ा होर्डिंग लगा दिया है।
औघड़नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि कुछ श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए अमर्यादित कपड़े पहनकर आते हैं। भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को साधारण कपड़े पहनकर आना चाहिए। ऐसे में मंदिर समिति के पदाधिकारियों संघ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि जो श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर भगवान शिव के दर्शन करने आएगा उन्हें अंदर प्रवेश ना दिया जाए। ऐसे श्रद्धालुओं को बाहर से ही भगवान के दर्शन करने दिए जाए।