मेरठ। सरधना के थाना सरूरपुर क्षेत्र के कक्केपुर गांव में चार दिन पहले दो युवकों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने के विरोध में ग्रामीणों ने थाने में धरना दिया। ग्रामीणों ने थाने पर धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर निर्दोष युवकों को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया। सीओ ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देते हुए शांत किया।
जिला मुजफ्फरनगर के गांव काकड़ा निवासी अमित पुत्र किरणपाल ने 13 जुलाई को थाने में गांव कक्केपुर निवासी ललित व अंकित के खिलाफ जाति सूचक शब्द बोलने पर एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता अभिषेक चौहान आदि के नेतृत्व में थाने पर धरना दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि कथित बौद्ध भिक्षु की झूठी तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।