Friday, October 18, 2024

मेरठ में नयी बिजली दर के प्रस्ताव पर आयोजित हुई जन-सुनवाई

मेरठ। उत्तर प्रदेश नियामक आयोग द्वारा पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि०, मेरठ की सकल विद्युत आवश्यकता / टैरिफ वित्तीय वर्ष 2024-25, वार्षिक परर्फोमेन्स रिव्यू वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा टू-अप वित्तीय वर्ष 2022-23 याचिका पर जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। आयोजन अटल सभागार, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ में किया गया।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जन-सुनवाई में प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन (IAS), द्वारा माननीय आयोग के समक्ष तकनीकी / वाणिज्यिक बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा अवगत कराया गया कि PVVNL का VISION 2030 है कि 1912, सोशल मीडिया, सीजीआरएफ एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, ससमय निस्तारण हो। जिसके फलस्वरूप उपभोक्त्ता सेवा ए-प्लस श्रेणी की प्राप्त की जा सके।

 

 

इलेक्ट्रिक नेटवर्क 60 प्रतिशत भारिता के साथ (एन-1), रिटेडेन्सी तथा SAIP/SAIDI मे सुधार उपरान्त निर्वाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त की जा सके एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा माननीय आयोग के समक्ष पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि० की सकल राजस्व आवश्यकता, टैरिफ वित्तीय वर्ष 2024-25, वार्षिक परर्फोमेन्स रिव्यू वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा टू-अप वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंकडों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय