Wednesday, March 26, 2025

अय्यर की विस्फोटक पारी से पंजाब ने बनाये 243/5

अहमदाबाद कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रन की विस्फोटक पारी से पंजाब किंग्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 243 रन का विशाल स्कोर बना लिया। अय्यर अपने शतक के करीब थे लेकिन उन्हें आखिरी ओवर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। शशांक सिंह ने मोहम्मद सिराज के पारी के अंतिम ओवर में पांच चौकों सहित 23 रन ठोके और 44 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर दूसरे छोर पर खड़े शशांक की आतिशी बल्लेबाजी को देखते रहे। पिछले सत्र के विजेता कप्तान अय्यर ने मात्र 42 गेंदों पर 97 रन में पांच चौके और नौ छक्के उड़ाए। अय्यर ने गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर जमकर छक्के लगाए।अय्यर ने 17वें ओवर में पी कृष्णा की गेंदों पर तीन छक्केे और एक चौके सहित 24 रन बटोरे। यह आईपीएल अलग होने वाला है। टॉस जीतकर यहां पर टीमों के कप्‍तान गेंदबाजी करके कंफर्ट जोन में नहीं बैठ सकते हैं।

पहली बार रात के मुकाबलों में दो गेंद का इस्‍तेमाल हो सकता है, दूसरा अब टीमों ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपने टैंपलेट में भी बदलाव किया है। यही वजह है कि इस सीजन अधिकतर 200 से अधिक के स्‍कोर पहली पारी में देखने को मिल सकते हैं। आज भी यही हुआ प्रियांश आर्य ने 47 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन श्रेयस अय्यर का कोई जवाब नहीं। उन्‍होंने क्‍या ही शॉट लगाए हैं, और वह केवल तीन रन से अपने शतक से चूक गए। वह भी तब जब आखिरी ओवर में शशांक को पूरे ओवर स्‍ट्राइक लेने दी और वह क्‍या कमाल का आखिरी ओवर निकालकर ले गए हैं। प्रियांश ने 23 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए। शशांक ने 16 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी में छह चौके और दो छक्के मारे। गुजरात की तरफ से साई किशोर ने 30 रन पर तीन विकेट लिए जिसकी बदौलत पंजाब का एक समय स्कोर 11वें ओवर में चार विकेट पर 105 रन हो गया लेकिन इसके बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने आतिशी तेवर अपनाते हुए 9.2 ओवर में 138 रन ठोक डाले।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय