हैदराबाद। कप्तान श्रेयस अय्यर (82) के तूफानी अर्धशतक और प्रियांश आर्य (36), प्रभसिमरन सिंह (42) तथा मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 34) की आतिशी पारियों से पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसके ही घर में शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर बना लिया। इस सीजन का पंजाब किंग्स ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। एक तेज शुरुआत को श्रेयस अय्यर ने व्यर्थ नहीं जाने दिया। हालांकि वह शतक से चूक गए और बीच में रफ्तार धीमी भी पड़ी लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने मोहम्मद शमी के पारी के अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के जड़कर पंजाब को एक बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में 27 रन पड़े। स्टॉयनिस ने 11 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से 34 रन ठोके। कप्तान श्रेयस ने 36 गेंदों में छह चौके और छह छक्के उड़ाते हुए 82 रन ठोक डाले।
प्रियांश ने 13 गेंदों पर 36 रन में दो चौके और चार छक्के उड़ाए। प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रन में सात चौके और एक छक्का मारा। नेहाल वढेरा ने 22 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। प्रियांश और प्रभसिमरन ने चार ओवर में 66 रन जोड़कर पंजाब को पॉवरप्ले में तूफानी शुरुआत दी। अय्यर ने वढेरा के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल और शशांक सिंह क्रमशः तीन और दो रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने। श्रेयस अय्यर 18वें ओवर में 205 के स्कोर पर आउट हुए लेकिन स्टॉयनिस ने पारी के आखिरी ओवर में शमी पर लगातार चार छक्के मारकर पंजाब को 245 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। हर्षल ने चार ओवर में 42 रन देकर चार विकेट झटके जबकि शमी चार ओवर में 75 रन लुटाकर काफी महंगे साबित हुए।