Thursday, December 26, 2024

राहुल ने उगले राज, यूट्यूबर एल्विस की बढ़ेगी परेशानी, फाजिलपुरिया का नाम भी आया सामने

नोएडा । नोएडा में रेव पार्टी और सांपों की विष तस्करी के मामले में आरोपित राहुल को गुरुवार को नोएडा पुलिस ने रिमांड पर लेकर दोबारा से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले में इस बार एल्विश और राहुल का आमना-सामना करा सकती है। पुलिस को केस में राहुल की 24 घंटे की रिमांड मिली है।
राहुल के जरिये इस केस से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लग सकते हैं। दावा है कि राहुल के घर से बरामद डायरी को लेकर भी उससे पूछताछ की गई है। डायरी में सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर, बुकिंग, मोबाइल नंबर, पार्टी, पार्टी में शामिल लोगों का जिक्र है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपित ने किसी तीसरे के जरिये संदिग्धों से संपर्क किया था। पुलिस के रडार पर वह तीसरी कड़ी है, जिसने राहुल को संदिग्धों से मिलवाया था। मामले में आरोपित की कॉल डिटेल्स में उसकी मूवमेंट और लोकेशन कई दूसरे इलाकों में मिली है पूछताछ में एल्विश और फाजिलपुरिया को लेकर कई अहम सुराग लगे हैं।
तस्करी के मामले में एल्विश यादव का नाम भी एफआईआर में है। वहीं इसमें गायक फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आ चुका है। पुलिस एल्विश को पूछताछ के लिए नोएडा बुला चुकी है। इसके बाद नोएडा पुलिस ने दोबारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तबीयत का खराब होने की बात कहकर वह शामिल नहीं हुआ है। मालूम हो कि थाना सेक्टर 49 पुलिस 14 दिन पूर्व  पांच सपेरे को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 सांप बरामद किया था। इस मामले में यूट्यूबर एल्विस यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। इस मामले की जांच अब थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा की जा रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय