सहारनपुर। सहारनपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज दीक्षांत समारोह में 49 विद्यार्थियों को उपाधि दी।
सहारनपुर में जनमंच सभागार में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 49 छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की। उपाधि पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस दौरान कहा कि सभी उपाधियों को डिजी लॉकर में समावेश कर दिया गया है। डिजी लॉकर में उपाधियां रखने से जहां विद्यार्थियों को सुविधा होती है तो वहीं धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है। उन्होंने उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बधाई दी। इसके साथ ही शिक्षकों को भी बधाई का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक अपने अथक प्रयासाें से समाज के लिए अच्छे नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।