रामपुर। रामपुर में एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के करीबियों के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। करीब 10 टीम छापेमारी कर जांच पड़ताल कर रही है। रामपुर में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे आयकर विभाग की 10 टीमें पहुंचीं। टीमों ने शहर में अलग-अलग जगह पर छापे मारे हैं। इस बीच एक टीम तीन गाड़ियों के साथ आजम खान के करीबी पूर्व सभासद नगर पालिका फरहत अली खान के घर पहुंची।
टीम अंदर से गेट बंद कर लगातार छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि फरहत अली खान आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं। तत्कालीन सपा सरकार में शहर के आलीशान गेट को गिराकर भव्य आलीशान गेटों का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा घेर तोगा में गालिब नूर खां के घर सुबह साढ़े 9 बजे छापामारी शुरू हुई।
मामले में अभी जांच जारी है। अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं मिलक निवासी नन्हेराम पांडेय के घर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। सुबह 9 बजे से टीम की पूछताछ जारी है। सूत्रों की मानें तो बरेली इनकम टैक्स कमिश्नर के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीमें जांच कर रही हैं।