Saturday, May 3, 2025

रेलवे ने दो नई ट्रेनों के परिचालन का किया फैसला, कार्यकारी निदेशक ने बताई खूबी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने दो नई ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है। रेलवे के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने देश में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में हो रहे कार्यों के बारे में बताया। दिलीप कुमार ने कहा, “पूरे देश में रेलवे नेटवर्क की मजबूती के लिए हम प्रयासरत हैं और इसी क्रम में देश में नई सेवाओं का परिचालन लगातार किया जा रहा है। दो नई ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। इनमें एक ट्रेन एमजीआर चेन्नई से भगत की कोठी, जोधपुर (राजस्थान) तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। वहीं भगत की कोठी से वापस इस ट्रेन का परिचालन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। दूसरी ट्रेन सेवा जोधपुर से पुणे के बीच है। यह सप्ताह में सातों दिन चलेगी। ट्रेन के फीचर्स की तारीफ करते हुए उन्होंने बताया, “पहली ट्रेन एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से भगत की कोठी जाएगी। इसका नंबर 20625 (अप) और 20626 (डाउन) है। इसमें 22 कोच हैं, सभी कोच एलएचबी हैं। इसमें न सिर्फ सफर आरामदायक होगा, बल्कि एनहैंस्ड सेफ्टी फीचर्स लगे हुए हैं। ये कोच हाल ही में बनकर तैयार हुए हैं।

“उन्होंने बताया, “रेलवे ने जो अपनी पॉलिसी बनाई थी कि जनरल क्लास के कम से कम चार कोच रखे जाएंगे, वे इसमें रखे गए हैं। इसके अलावा स्लीपर के छह कोच, सेकंड एसी के दो कोच और थर्ड एसी के चार कोच लगाए गए हैं। थर्ड एसी इकॉनॉमिक क्लास के लिए चार कोच की व्यवस्था है। वहीं, एक कोच ट्रेन मैनेजर कम दिव्यांग श्रेणी और एक कोच गार्ड कम लगेज बैग का है।” दूसरी ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जोधपुर से पुणे की ट्रेन की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। उसी मांग को पूरा करने के लिए हमने जोधपुर हडपसर पुणे एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 20495 (अप) और 20496 (डाउन) के परिचालन का फैसला लिया है। यह गाड़ी सप्ताह में सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन में भी 22 कोच हैं। जनरल के चार, स्लीपर के सात, सेकंड एसी के दो और थर्ड एसी के चार कोच रखे गए हैं। इसके अलावा थर्ड एसी इकोनॉमी के तीन कोच लगाए गए हैं। ट्रेन मैनेजर कम दिव्यांग कंपार्टमेंट और गार्ड कम लगेज बैग का एक कोच होगा। शनिवार 3 मई से इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो जाएगी।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय