नोएडा । नोएडा में पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) यानी डायल 112 वाहन को चलाते हुए एक युवक द्वारा रील बनाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । संबंधित वीडियो को कई लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस को टैग करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक को पीआरवी गाड़ी देने वाले दो पुलिस कर्मियों को डीसीपी ट्रैफिक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि सोमवार को 20 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक युवक काले रंग की डायल 112 पीआरवी वाहन चलाते हुए रील बनाता हुआ दिख रहा था। बताया जा रहा कि वीडियो में दिख रहा युवक एक होटल का संचालन करता है। जो दोनों पुलिस कर्मियों का करीबी दोस्त था।
डीसीपी ट्रैफिस अनिल यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक पीआरवी की स्टेरिंग थाम कर इसे चला रहा है। जांच पर सामने आया कि वीडियो करीब एक माह पूर्व सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत का है।
वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित दिनांक पर पीआरवी पर तैनात दो कांस्टेबल सुमित कुमार और सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पीआवी का स्टेयरिंग थामने वाले युवक सेक्टर 116 निवासी मुकेश के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया