नोएडा। थाना फेस-वन क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की मारपीट के दौरान हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें दो नाबालिक हैं।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि श्रीमती पुष्पा देवी ने अमरेश, विष्णु कांत तथा दो नाबालिक बच्चों को नामित करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार 2 सितंबर को ठेली लगाने को लेकर आरोपियों तथा उनके पति रतनलाल के बीच झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर 9 सितंबर को रतनलाल की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के समय पीड़िता ने अस्पताल में यह बताया था कि उसके पति छत से गिर गए थे। बाद में बीती रात को इस मामले में चार लोगों को नामित करते हुए तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।