मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से जनसमस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की और शीघ्र निराकरण कराने की मांग उठाई है।
जनसमस्याओं को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान से उनके आवास पर बीजेपी नेता सुमित खेड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है।
इस दौरान जनसमस्याओं के साथ लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलने वालों में सुमित खेड़ा के साथ में मुख्य रूप से वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रवीण खेड़ा, बॉबी मदान, विनोद टंगड़ी, नीरज खेड़ा, विजय टंगड़ी, दुर्गेश शाह, हर्षित कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।