Sunday, December 10, 2023

राजस्थान विस चुनाव: कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी, शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से मिला टिकट

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की है। रविवार देर रात आई आखिरी सूची में मंत्री शांति धारीवाल टिकट फाइनल हो गया है। उन्हें कोटा उत्तर से मैदान में उतारा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। भरतपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) से गठबंधन में छोड़ी है।

जारी सूची के अनुसार, उदयपुरवाटी से भगवानराम सैनी, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, डीग से जगदीश दानोदिया, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, चाकसू से वेदप्रकाश सोलंकी, कामां से जाहिदा खान, बाड़ी से प्रशांतसिंह परमार, टोडाभीम से घनश्याम मेहर, अजमेर उत्तर से महेन्द्रसिंह रलावता, नागौर से हरेन्द्र मिर्धा, खींवसर से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा, गुड़ामालानी से सोनाराम चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, शाहपुरा से नरेन्द्र कुमार रेगर, पीपलदा से चेतन पटेल, कोटा दक्षिण से शांति धारीवाल, कोटा उत्तर से राखी गौतम, रामगंज मंडी से महेन्द्र राजोरिया, किशनगंज से निर्मला सहरिया और झालरापाटन से रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 


Related Articles

STAY CONNECTED

74,381FansLike
5,280FollowersFollow
40,644SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय