Wednesday, January 22, 2025

राजस्थान भाजपा ने बनाए 23 प्रदेश प्रवक्ता, 14 पैनलिस्ट और प्रदेश कार्यालय प्रभारी

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने संगठन के कामकाज को सुचारू बनाए रखने के लिए 23 प्रदेश प्रवक्ता, 14 पैनलिस्ट और एक प्रदेश कार्यालय प्रभारी की नियुक्ति की है।

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी सूची में प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर कुलदीप धनखड जयपुर, लक्ष्मीकांत भारद्वाज सीकर, रामलाल शर्मा जयपुर, अशोक सैनी हनुमानगढ़, अभिमन्यु सिंह राजवी जयपुर, रामकुमार वर्मा दौसा, पूजा कपिल मिश्रा अलवर, माधोराम चौधरी नागौर, पंकज मीणा जयपुर, हिमांशु शर्मा अजमेर, राखी राठौड़ जयपुर, अमित गोयल जयपुर, जोगेन्द्र राजपुरोहित बालोतरा, आशीष चतुर्वेदी अजमेर, प्रताप राव कौशिक जयपुर, विकास सोमानी जयपुर, डाॅ. अपूर्वा सिंह बीकानेर, तन्मय शर्मा जयपुर, शैलेश कौशिक भरतपुर, कृष्ण कुमार जानू झुंझुनूं, लक्ष्मीकांत पारीक जयपुर, शैलेन्द्र सिंह गुर्जर जयपुर और नरेन्द्र कटारा भरतपुर को शामिल किया गया है।

जबकि, प्रदेश पैनलिस्ट में डाॅ. चेतन प्रकाश बीकानेर, हितेन्द्र शर्मा (हीतू) कोटा, विकास बारहट जयपुर, मदन प्रजापत जयपुर, राजेश चौधरी नागौर, अटल खण्डेलवाल सीकर, श्याम सुन्दर झा कोटा, नमित जैन टोंक, विक्रम सैनी झुंझुनूं, नम्रता सिंह अजमेर, सुमित श्रीमाल जयपुर, सुरेश गर्ग जयपुर, सचिन जैन जयपुर और सारिका चौधरी श्रीगंगानगर को जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी के रूप में मुकेश पारीक जयपुर को दायित्व सौंपा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!