Wednesday, April 30, 2025

मेरठ सहित प्रदेश के चार जिलों में लगी 75 सेनेटरी वेंडिंग मशीन, राज्यसभा सांसद ने किया उद्धाटन  

मेरठ। छात्राओं को मासिक धर्म के दिनों में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए मेरठ में एक पहल की गई। जिसमें किशोरियों के लिए स्कूलों में सेनेटरी वेंडिंग मशीनों का लगाई गई है। जिसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने किया। यह योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) और यूनिसेड संस्था के सहयोग से चलाई जा रही है।

 

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

[irp cats=”24”]

 

जिसका मकसद बेटियों की सेहत और सम्मान दोनों को सुरक्षित करना है। योजना के तहत मेरठ में सबसे ज्यादा 55 मशीनें लगाई जाएंगी। उन्नाव और गाजियाबाद में 7-7 तथा कानपुर देहात में 6 मशीनें लगेंगी। हर मशीन से छात्राओं को आसानी से उच्च गुणवत्ता वाले सेनेटरी पैड मिल सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर डॉ. वाजपेई ने कहा, “आज विज्ञान के दौर में बेटियों को स्वच्छता से जुड़ी सही सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है।

 

यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !

 

ये वेंडिंग मशीनें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों को सुरक्षित रखेंगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इससे गांवों और छोटे कस्बों में लिंग भेदभाव की सोच को भी बड़ा झटका लगेगा। संक्रमण और प्रजनन स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा काफी कम होगा। इसी के तहत अब बेटियों को शर्म या परेशानी के बिना स्कूलों में ही मासिक धर्म उत्पाद मिल सकेंगे। समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ेगा। ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में भी पहुंचेगी सुविधा सीडीओ नूपुर गोयल ने बताया कि वेंडिंग मशीनों को खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में लगाया जाएगा, ताकि दूरदराज की बच्चियां भी साफ-सुथरे माहौल में पढ़ाई कर सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय