नोएडा। जेवर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रन्हेरा और नांगल हुकुम गांव में किसानों के साथ पंचायत की है। पंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपनी जमीन के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
हम अपनी जमीन को लेकर लड़ाई लड़ेंगे : राकेश टिकैत
जेवर में राकेश टिकैत ने कहा, “यह जमीन किसकी है, इसका फैसला किसान करेगा। हम अपनी जमीन को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। हमारी जमीन पर कोई जबरदस्ती हक नहीं ले सकता और ना ही कब्जा कर सकता है। अपने साथ दूसरे गांव की किसानों को भी जोड़ो। अगर सरकार आपसे बात करना चाहती है तो बातचीत करो। साथ रहो-संगठित रहो।”
किसानों की कई मांगें हैं
दरअसल, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें पिछले दिनों रिहैबिलिटेश न एंड रिसेटेलमेंट पॉलिसी पर जन सुनवाई की गई थी। किसानों का कहना है कि उन्हें काफी आपत्तियां दी थी। जिनमें नौकरी के बदले भुगतान बढ़ाने की मांग की गई थी शुक्रवार को रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटेलमेंट पॉलिसी का फाइनल ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया है। उसमें हमारी आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया गया है।