मुजफ्फरनगर। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जीआईसी मैदान पर भाकियू कार्यकर्ताओं द्वारा धरना शुरू करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का जत्था पहुंचा, जहां पर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से धरने को समाप्त करने के बारे में चर्चा की गई, मगर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों की सभी समस्याओं का समाधान न होने तक धरना जारी रखने की बात कही।
इस दौरान बिजली संबंधी समस्या का मौके पर मौजूद विद्युत अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन ट्यूबवैल पर मीटर लगाने के मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसानों को पुलिस विभाग द्वारा भी परेशान किया जाता है। सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान कराने के लिए घूस मांगने का कार्य किया जाता है।
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार मुक्ति माहौल जनपद को देने का दावा करता है मगर, सरकारी दफ्तरों में ही भ्रष्टाचार का जन्म हो रहा है। काफी देर कई मुद्दों पर चर्चा के बावजूद अधिकारियों के आश्वासन से चौधरी राकेश टिकैत संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने धरना जारी रखने की घोषणा कर दी।
चौधरी राकेश टिकैत का कहना था कि फिलहाल धरना जारी रहेगा और रविवार को वरिष्ठ अधिकारियों से फिर बात होगी, इसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से वार्ता करने के लिए एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के अलावा गन्ना व बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जीआईसी मैदान में जगह-जगह बनाई गई झोपड़ी, तंबू गाडे, खाने की भट्टियां चढी: जीआईसी मैदान में भाकियू कार्यकर्ताओं ने रहने के लिए झोपडिय़ां बनाकर तैयार कर दी और रात के समय खाना बनाने के लिए भट्टियां चढ़ा दी गई। भाकियू प्रवक्ता के आह्वान पर प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से किसान जीआईसी मैदान में पहुंचे। वही, दूरदराज से आए किसान खाने-पीने का राशन भी काफ़ी मात्रा में साथ लाए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा धरनास्थल के आसपास फोर्स को तैनात कर व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के आदेश दिए गए हैं।