Tuesday, April 29, 2025

जेवर विधानसभा में रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड का शुभारंभ, अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिलाओं ने खेला टी-20 मैच

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के जेवर विधानसभा के कस्बा रबूपुरा में बने रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने टी-20 मैच खेला। पहला क्रिकेट मैच आरपीसीए दिल्ली बनाम वंडर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

 

युद्धवीर सिंह के खिलाफ एसएसपी से मिला वैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल, कार्यवाही की मांग

[irp cats=”24”]

 

 

टी-20 मैच का शुभारंभ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने टॉस उछाल कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने वाले खिलाड़ी, अब देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि वीवो कंपनी के सहयोग से ग्रामीण अंचल में एक बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड तैयार हुआ है। रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड का पहला शुभारंभ मैच आरपीसीए दिल्ली बनाम वंडर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जहां वंडर्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीसीए दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

 

मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध पंडितजी भोजनालय पर भी जीएसटी का छापा, हड़कंप मचा

 

 

 

यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों से जेवर विधायक ने परिचय किया। इस दौरान विधायक भी अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथ में बैट लेकर पिच पर पहुंच गए और जमकर बल्लेबाजी की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में
विधायक ने खिलाड़ियों और क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में अपार क्रिकेट खेल प्रतिभाएं है, लेकिन क्रिकेट ग्राउंड न होने के कारण खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण सुविधाएं नहीं मिल पाती या उन्हें दूसरे शहरों में जाना पड़ता है, लेकिन अब हम ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का काम करेंगे, जिससे खिलाड़ी अपने क्षेत्र और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें।

 

 

शाहनवाज राणा से जेल में मोबाइल मिलने की जांच शुरू, दोषी जेल कर्मियों पर होगी जल्द कार्यवाही

 

 

 

उन्होंने कहा कि जल्द ही रबूपुरा स्थित रामोत्सव क्रिकेट ग्राउंड पर डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा। आज के इस क्रिकेट मैच में भाग लेने वाली वंडर्स क्रिकेट क्लब से एकता भड़ाना, अदिति चोपड़ा, आमया, दीक्षिता शेखावत, दिशा नागर, गोयनका, हृदया, लक्ष्मी यादव, मल्लिका, मोनिका, प्रीति शर्मा, आर प्रियदर्शिनी, राधिका तथा श्रुति पाण्डेय। वहीं आरपीसीए की टीम की तरफ से नजमा, आस्था सिंह, अक्षिता जैन, अश्मित, मानसिंह, प्रेरणा, संस्कृति, सृष्टि सिंह, सुरभि, तनिष्का सिंह, तन्वी व तारिणी जोशी शामिल रहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय