Sunday, January 26, 2025

मुज़फ्फरनगर में पुलिस मुठभेड में दस हजार रूपये के इनामी बदमाश सहित दो गिरफ्तार

मीरापुर। थाना क्षेत्र के कासमपुर भूम्मा मार्ग पर बदमाशो व पुलिस की मुठभेड हो गई जिसमें दो बदमाश घायल हो गये। एक बदमाश पर दस हजार रूपये का ईनाम है, दोनो बदमाश रामराज थाना क्षेत्र से बकरी लूट में शामिल बताये गये हैं। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से एक वैगन आर कार, अवैध शस्त्र तथा तीन बकरी बरामद की हैं। दोनो बदमाश कुछ दिन पूर्व रामराज थाना क्षेत्र से दस बकरियां लूट कर फरार हो गये थे। पुलिस ने घायल बदमाशो को जिला चिकित्सालय में भेज दिया है।

थानाध्यक्ष दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि मीरापुर पुलिस को सूचना मिली कि  कार सवार बदमाश भुम्मा रोड के कच्चे रास्ते के किनारे चर रही तीन बकरी चोरी कर भाग गये हैं। सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस द्वारा तत्काल बकरी चोरी करने वाले बदमाशों की काम्बिंग करने में जुट गई। टीम द्वारा कार सवार बदमाशों को कासमपुर, भुम्मा रोड पर घेर लिया गया। बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए कार से उतर कर खेतों में भागने का प्रयास किया गया। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें कार सवार दो बदमाश घायल हो गये।

मीरापुर पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश रियासत पुत्र इरफान निवासी गहराबाग खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व शादाब पुत्र आकिल निवासी मातावाली गली चौकी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर हैं। बताया गया कि घायल बदमाश रियासत शातिर अपराधी है जिस पर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत आदि जिलो में करीब दो दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं तथा 10, 000 रुपये का ईनामी बदमाश है। घायल बदमाशो के कब्जे से एक वैगन आर कार, दो अवैध शस्त्र तथा तीन लूटी गयी बकरी बरामद की गयी। पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो बदमाशो ने कुबूल किया कि कुछ दिन पूर्व रामराज थाना क्षेत्र से दस बकरियों को लूट कर फरार हो गये थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!