रामराज। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 53 पशुओं सहित चार आरोपियों हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उनका चालान कर दिया।
रामराज पुलिस देर रात देवल नहर पुलिया पर चैकिंग कर रही थी उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक 6 टायरा, जिसमे 53 पडिया (पशु) निर्दयता पूर्वक एक-दूसरे के ऊपर नीचे व ऊपर जाल बनाकर लटके हुए बरामद हुए।
इस सम्बंध में पुलिस ने चार अभियुक्त जीशान पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम सैदपुरा खुर्द थाना तितावी मु नगर, सलमान पुत्र मुस्तफा निवासी बघरा थाना तितावी, अब्दुल अहद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी उसरा सहित थाना दुधारा जिला संतकबीरनगर, मोबीन पुत्र शानू निवासी बघरा थाना तितावी को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।