मीरापुर: रामराज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के दो वांछित गैंगस्टरों को मेरठ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
भोकरहेड़ी में पाइप लाइन के विरोध में ग्रामीणों का धरना- प्रदर्शन, नाला निर्माण की मांग उठाई
रामराज थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि दोनों अपराधी गिरोह बनाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने, जाली दस्तावेजों के जरिए लोगों की संपत्तियों पर कब्जा करने और अवैध बैनामे कराने जैसे अपराधों में संलिप्त थे। अगर कोई व्यक्ति उनके खिलाफ अदालत में गवाही देने की कोशिश करता, तो ये अपराधी उसे डराकर फैसला अपने पक्ष में कराने का दबाव बनाते थे।
वीएसपी कॉलेज में एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
इन बदमाशों के खिलाफ रामराज थाने में पहले से ही एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ये दोनों अपराधी मेरठ रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान जगदीप पुत्र महेंद्र और सन्नी पुत्र गुरमीत, निवासी ग्राम शाहपुर, थाना रामराज के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया है।