मेरठ। अधिवक्ता रमेश गुप्ता द्वारा नाबालिक किशोरी से यौन शोषण के मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। दो भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगे हैं।
मेरठ में अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता नाबालिग किशोरी को घर में बनाए कैंप ऑफिस में बुलाकर यौन शोषण करते थे। दौराला थाने में दर्ज अपहरण के मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर रमेश चंद गुप्ता का आरोपी बना लिया गया है।
दो भाजपा के नेताओं पर भी आरोप लगाए गए हैं। इनमें एक अधिवक्ता के भांजे महानगर में पदाधिकारी पर छेड़खानी करने और दूसरे प्रदेश में जिम्मेदार पद पर नेता पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया है।
एसएसपी का कहना है कि जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी सत्यता की जांच कराई जा रही है। वहीं, हाई प्रोफाइल केस होने के चलते पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सोशल मीडिया पर अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के कई वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो में अधिवक्ता किशोरी के साथ अश्लीलता करते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में अधिवक्ता के साथ चैंबर पर टाइपिंग का कार्य करने वाली किशोरी खड़ी नजर आ रही थी।
वीडियो वायरल होने के बाद टाइपिंग वाली किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के भाई ने दौराला थाने में 27 मई को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।