Sunday, May 12, 2024

रैपिडएक्स मजदूर की बेल्ट टूटी, 40 फीट नीचे गिरकर घायल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर तहसील मुख्यालय के सामने निर्माणाधीन रैपिडएक्स की साइट पर 40 फीट की ऊंचाई पर ओवरहेड वायर कसते समय मजदूर की बेल्ट टूट गई और वह हाईवे पर गिरकर घायल हो गया। उसे जीवन अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हाल में उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

रैपिडएक्स के ओवरहेड वायर का कार्य जेल्बा कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है। मूलरूप से जनपद हाथरस के थाना एत्मादपुर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अमन और उसका भाई राशिद मोदीनगर तहसील के सामने ओवरहेड वायर कस रहे थे। राशिद ने बताया कि इस दौरान अमन की बेल्ट टूट गई और वह नीचे सड़क पर जा गिरा। हादसे के चलते 40 फीट की ऊंचाई पर कार्य कर अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय वहां दस से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि बिना पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के उनसे 40 फीट की ऊंचाई कर कार्य कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी इसी स्थान पर एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिरा था। उस समय भी सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठा था। एसीपी का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय