मोरना। क्षेत्र के गांव किशनपुर में नये राशन डीलर के चयन के लिए आयोजित खुली बैठक में मौजूद अधिकारी द्वारा राशन डीलर के नाम की घोषणा के बाद एक फोन कॉल सुनने के बाद परिणाम निरस्त कर आगामी तिथि की घोषणा तक चुनाव टाल दिया गया है, जिसके बाद भारी हंगामा हुआ। घटना को लेकर गांव में भारी तनाव की आशंका व्याप्त हो गयी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में पुराने राशन डीलर को हटाए जाने के बाद नए राशन डीलर के चयन के लिए गुरुवार को ग्राम प्रधान जाहिद की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय में पुलिस सुरक्षा के बीच खुली बैठक का आयोजन किया गया था। चुनाव संपन्न कराने के लिए एडीओ आईएसबी सुरेंद्र सिंह, ग्राम सचिव अशरफ अंसारी, सुचित्रक पुंडीर और बीएमएम देव कुमार बैठक में मौजूद थे। चुनाव के लिए स्वयं सहायता समूह यारज्जाक से निगार बानो और खातून व स्वयं सहायता समूह नारी एकता से रेणु ने अपना आवेदन किया था, जिसमें से अधिकारियों द्वारा रेणु को आंगनवाड़ी के पद पर नियुक्त होने और खातून के पास हाईस्कूल की मार्कशीट न होने के कारण दोनों के आवेदन वापिस कर दिये गये, जिसके बाद ग्राम सचिव सूचित्रक पुंडीर ने एक आवेदन शेष होने के कारण राशन डीलर के लिए निगार बानो के नाम की घोषणा कर दी, जिसके बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया.
जिसके बाद अधिकारी ने एक ग्रामीण द्वारा दिए गए मोबाइल पर बात करने के बाद अगली तिथि तक चुनाव निरस्त करने की घोषणा कर दी। अधिकारी द्वारा मोबाइल पर बात करते ही चुनाव निरस्त करने की घोषणा होते ही ग्रामीणों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।