Monday, April 28, 2025

मुज़फ्फरनगर में शराब ठेके के सेल्समैन को गोली मारकर लूटा, पुलिस ने बदमाश को किया लंगड़ा

खतौली। देसी शराब ठेके के सेल्समैन को गोली मारकर नगदी लूटने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा करके गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीती 17 जुलाई की रात बाईक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने थाना क्षेत्र के गांव फहीमपुर स्थित देसी शराब ठेके के सेल्समैन अंकित पुत्र राजकुमार निवासी गांव नगली को गोली मारकर कैश लूटने की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी।

बताया गया था कि घायल सेल्समैन अंकित ने एक बदमाश अनुज निवासी गांव फहीमपुर की पहचान कर ली थी। देसी शराब ठेके के अनुज्ञापी विपिन कुमार पुत्र बचन सिंह निवासी दयालपुरम कॉलोनी खतौली की तहरीर पर पुलिस ने अनुज निवासी गांव फहीमपुर व इसके एक अज्ञात साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इनकी तलाश शुरू कर दी थी।

कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया कि बुधवार देर रात को गांव ढाकपुरी मोड़ पर चेकिंग किए जाने के दौरान रुकने का इशारा करने पर बाईक सवार संदिग्ध युवक मौके से फरार हो गया। पीछा करने पर बाईक सड़क पर छोड़कर संदिग्ध युवक पुलिसकर्मियों पर फायर झोंककर सड़क के नज़दीक एक खेत में घुस गया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने खेत में घुसे बदमाश के पैर में गोली मार इसे लंगड़ा करके दबोच लिया।

[irp cats=”24”]

पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम सीटू उर्फ अरविंद पुत्र गजे सिंह निवासी गांव रायपुर नंगली थाना रतनपुरी बताकर अपने साथी बदमाश अनुज के साथ मिलकर गांव फहीमपुर के देसी शराब के ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम देने की स्वीकारोक्ति की। कोतवाल उमेश रोरिया ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, गैंगस्टर, आयुध अधिनियम आदि के लगभग नो मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश सीटू के कब्जे से 32 सौ रुपए की नकदी व तमंचा कारतूस के अलावा लूट की वारदात में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया। कोतवाल उमेश रोरिया के नेतृत्व में गुड़वर्क करने वाली टीम में एसआई विक्रान्त कुमार, एसआई देवा सिंह, एसआई मोहित कुमार, हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल किशोर कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष शामिल रहे

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय