Sunday, December 22, 2024

गाजियाबाद में सीमेंट के गोदाम से लाखों के कट्टे चोरी, चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद। गाजियाबाद कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास सीमेंट के गोदाम से चोरों ने पांच लाख रुपये कीमत के सीमेंट के कट्टे चोरी कर लिए। मामले में चालक सुनील कुमार समेत अन्य के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

तुराबनगर निवासी आकाश गोयल सीमेंट कारोबारी है। उनका कहना है कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर उनका गोदाम है। पिछले कुछ समय से गोदाम बंद होने के बाद से लगातार सीमेंट के कट्टे चोरी हो रहे थे। जानकारी होने पर उन्होंने गोदाम पर गार्ड लगाया। आरोप है कि चालक सुनील कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाड़ी में गोदाम पर रखे सीमेंट के कट्टों को चोरी कर रहा था। गार्ड गजेंद्र सिंह ने देखकर मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया।

 

आरोप है कि आरोपी गार्ड के साथ मारपीट कर वहां से भाग गए। मौके पर उन्हें सीमेंट के कट्टे गायब मिले। अब तक उनके गोदाम से 1500 से 1600 तक सीमेंट के कट्टे चोरी हो चुके हैं। एसीपी कोतवाली का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय