Friday, September 22, 2023

बच्चों के विवाद में चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार, चार लोग घायल, तीन महिलाओं समेत पांच पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना डिलारी थाना क्षेत्र में बीते दिन बच्चों के हुए विवाद में बुधवार रात्रि में उनके परिजन भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे व धारदार हथियार जमकर चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़िता शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा निवासी पीड़िता अनीता पत्नी शिव कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 8 अगस्त के क्षेत्र के बच्चों के साथ मेरे बच्चे भी खेल रहे थे। इसी बीच बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया हैं। बच्चों ने इसकी जानकारी अपने पिता महेश कुमार को दे दी। बुधवार रात्रि 9 बजे महेश ने अपने परिवारजनों के साथ मेरे बच्चों से मारपीट करनी शुरू कर दी और विरोध करने पर गाली-गलौज करने पर उतारू हो गया। देखते ही देखते मेरे साथ लाठी-हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। बीच-बचाव में आई मेरी बहन सुनीता व अन्य लोगों को भी पीटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर हमलावर फरार हो गए।

थाना डिलारी प्रभारी ने बताया कि थाना पुलिस ने जटपुरा निवासी महेश कुमार के अलावा जसवंती, मानसी, दीपा व राजीव के विरुद्ध देर रात्रि केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,065SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय