गाजियाबाद। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को नई दिल्ली जाकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दरम्यान संस्था ने स्कूलों में प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण दिए जाने की अपील की।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजिंदर पाल त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण के लिए हाईस्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण दिलवाना सबसे अच्छा रास्ता है। बच्चों को यदि शुरू से देश सेवा के लिए समर्पित रहने को तैयार किया जाए तभी एक अच्छे और विकसित राष्ट्र निर्माण का सपना साकार हो सकता है।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
रक्षामंत्री को बताया गया कि संस्था कारगिल शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवकों को प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण देती है। इस प्रशिक्षण को स्कूलों में भी लागू किया जाए। कारगिल शहीद स्मारक पर अतिथि गृह का निर्माण कराए जाने की अपील भी की गई। रक्षामंत्री ने जल्द आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में राजन छिब्बर, कर्नल मुकेश त्यागी, गौरव सेनानी, ज्ञान सिंह, चंदन सिंह, गणेश दत्त, गौरव बंसल, सुनील कुमार एडवोकेट व अंजू शर्मा आदि शामिल रहे।