Saturday, April 19, 2025

भारत की असाधारण सफलता का जश्न मनाने का अवसर है गणतंत्र दिवस: अल्बानीज

नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एम एंथोनी अल्बानीज ने शुक्रवार को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस को आजादी के सात दशकों से अधिक समय में देश की असाधारण सफलता का जश्न मनाने का अवसर बताया और कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया इतने करीब कभी नहीं रहे।

अल्बानीज ने अपने बधाई संदेश में कहा,“ स्वतंत्रता के बाद से, भारत ने नवाचार और सफलता द्वारा परिभाषित एक आधुनिक राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने लोगों की जीवटता और परिश्रम का उपयोग किया है।” अल्बानीज ने 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया का आधिकारिक राष्ट्रीय दिवस होने का भी उल्लेख किया।

उन्होंने लिखा, “हमारे साझा राष्ट्रीय दिवस पर, हमें अपनी दोस्ती की गहराई का जश्न मनाने का भी अवसर मिलता है। ऑस्ट्रेलिया और भारत कभी इतने करीब नहीं रहे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध आजीवन और अंतर-पीढ़ीगत हैं, जो ‘हमारे लोगों के बीच गहरे और स्थायी संबंधों’ पर आधारित हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासियों को दोनों देशों के बीच दोस्ती की जीवनरेखा बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, “जैसा कि हम एक साथ उस क्षेत्र का सम्मान करते हैं और उसे संजोते हैं जिसे हम अपना घर कहते हैं, हम एक खुले, समावेशी, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने और संरक्षित करने के लिए एकजुट हैं।”

उन्होंने अंत में कहा, “भारत गणराज्य की महान उपलब्धियों का जश्न मनाने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए मुझे खुशी हो रही है।”

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय