Sunday, April 28, 2024

मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल में डॉ. पंकज अग्रवाल की वापसी, लोकप्रिय सर्जन के रूप में बनाई थी पहचान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। करीब एक साल के बाद जनपद में अपने काम के सहारे एक विशिष्ट पहचान बनाने वाले सर्जन डॉ. पंकज अग्रवाल की स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में वापसी हो रही है। डॉ. पंकज अग्रवाल ने यहां पर एक लंबी पारी खेली थी और वो जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर भी कार्यरत रहे थे।

यहां पर पूर्व तैनाती के दौरान उनके द्वारा हजारों ऑपरेशन किये गये और अपने व्यवहार के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ही शासन और प्रशासन में भी एक अलग पहचान बनाने में वो सफल रहे हैं। जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. मनोज शर्मा के 31 मार्च को रिटायर होने के बाद वो एक अप्रैल से जिला चिकित्सालय में बतौर सर्जन ज्वाइन करने की तैयारी कर चुके हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में सामान्य सर्जन के तौर पर कई वर्षों तक कार्यरत रहते हुए सीएमएस पद को संभालने वाले डॉ. पंकज अग्रवाल की सेवा यहां के लोगों को एक बार फिर से मिलने की व्यवस्था हो रही है। डॉ. पंकज अग्रवाल को शासन द्वारा प्रमोशन दिया गया था, जिस कारण उनका स्थानांतरण फरवरी 2022 में आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए कर दिया गया था। 2 मार्च को डॉ. पंकज अग्रवाल को जिला चिकित्सालय और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भव्य विदाई दी गई थी।

आगरा में तैनाती के बाद उनको शासन द्वारा प्रमोट करते हुए स्वास्थ्य निदेशक के पद पर लखनऊ में तैनात कर दिया गया था। पिछले दिनों इसी पद से डॉ. पंकज अग्रवाल सेवानिवृत्त हुए और इसके बाद उनके द्वारा फिर से सरकार के साथ अपनी सेवाओं को जारी रखने का अनुबंध किया गया। इसके तहत शासन द्वारा उनको मुजफ्फरनगर जनपद में जिला चिकित्सालय में जनरल सर्जन के पद पर नियुक्त किया गया है।

डॉ. अग्रवाल अपने व्यवहार और पेशे की महारथ के कारण यहां के लोगों में एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। उनके जिला चिकित्सालय में आने की खबर से मरीजों में खुशी है और कुछ लोगों ने उनको इसके लिए बधाई भी दी हैं।

जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के जनरल सर्जन डा. मुकेश शर्मा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके साथ ही शासन के द्वारा यहां पर जनरल सर्जन डॉ. पंकज अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। एक अप्रैल से वो यहां पर अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. पंकज अग्रवाल पूर्व में यहां पर तैनात रहे हैं। अब फिर से उनकी सेवाएं लोगों को मिलेंगी।

बता दें कि प्रत्येक महीने करीब 5 हजार से ज्यादा ओपीडी करने वाले जिला अस्पताल में हमेशा से ही सर्जरी डिपार्टमेंट पर मरीजों के संख्याबल का काफी वर्कलोड रहा है। यहां पर सर्जरी विभाग मुख्य विभागों में शामिल है, ऐसे में डॉ. पंकज अग्रवाल की अस्पताल में वापसी से निश्चित ही यहां पर स्वास्थ्य सेवा का बेहतर लाभ मरीजों को मिल पायेगा।

डॉ. पंकज अग्रवाल ने बातचीत में कहा कि एक बार फिर से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में जनरल सर्जन के तौर पर काम करने का अवसर मिलने पर वो खुश हैं। यहां उन्होंने अपने सेवाकाल के कई वर्ष बिताये हैं, जिस कारण इस जनपद में एक गहरा लगाव हो गया है। यह अवसर देने के लिए उन्होंने शासन और सरकार का भी आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय