मेरठ। थाना मुण्डाली पुलिस ने अपहृत लड़की को सकुशल बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। एसएसपी मेरठ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ किठौर के प्रवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक/थाना प्रभारी सुश्री सौम्या अस्थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दबिश दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
दबिश में अपहृत लड़की को किया सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। अपहृत लड़की के मामले में दर्ज मुकदमा के मुताबिक गांव का एक व्यक्ति जिसका अपहृता के घर काफी दिनो से आना जाना था व अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा बहला फुसलाकर ले गये थे। उपरोक्त लडकी को थाना मुंडाली पुलिस द्वारा बरामद किया गया।