Monday, May 5, 2025

यूपी में रेवेन्यू है सरप्लस, मथुरा, कानपुर और मेरठ की भव्यता होगी पुनः स्थापित- मनोज सिंह

लखनऊ- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि पिछले 7-8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन आया है और यह रेवेन्यू सरप्लस प्रदेश के रूप में उभरा है।

‘अबू आजमी को यूपी भेज दो, इलाज हम कर देंगे’, औरंगजेब के बयान पर सपा पर बरसे सीएम योगी

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित वार्षिक सत्र-2025 में ‘उत्तर प्रदेश भारत के विकास के इंजन के रूप में उभरती अर्थ व्यवस्था’ विषयक विशेष सत्र को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक सशक्त औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित हुआ है। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है। इस प्रगति ने वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की छवि को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।

[irp cats=”24”]

उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित
उन्होंने कहा कि विधानसभा में लगभग 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट पेश किया गया, जो देश का सबसे बड़ा बजट है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। इन सब के पीछे इंडस्ट्रीज का अहम योगदान है। आज प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज लग रही है।

योगी पर तंज कसते हुए बोले शिवपाल- चाचा-भतीजा के पीछे वक्त गंवा रहे हो, मुद्दों पर बोलने से क्यों घबरा रहे हो

मुख्य सचिव ने कहा कि महाकुंभ के अभूतपूर्व सफल आयोजन ने यह प्रमाणित किया कि उत्तर प्रदेश बड़े पैमाने पर वैश्विक आयोजनों को प्रभावी ढंग से करने में सक्षम है। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें विश्व के कोने-कोने से लोग स्नान करने आए। लगभग 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। महाकुम्भ में 60 प्रतिशत लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम थी। महाकुंभ में आने के लिए युवाओं में भारी उत्साह था।

मुज़फ्फरनगर के आर्य समाजों में फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट देने वाले 2 गिरफ्तार, केवल ‘लड्डू’ के बदले दे देता था गवाही !

उन्होंने बताया कि हाल ही उनके द्वारा जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया, वहां पर विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के आसपास का औद्योगिक विकास सराहनीय है, जो राज्य की बुनियादी ढांचा-केंद्रित विकास नीति को दर्शाता है। इस वर्ष के राज्य बजट में नए एक्सप्रेस-वेज की घोषणा और उत्तर प्रदेश बायोप्लास्टिक नीति को एक गेम चेंजर बताते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के भविष्य को बेहद संभावनाशील बताया।

मुज़फ्फरनगर में ‘अश्लील वीडियो’ देखने वाले प्रधानाचार्य और शिक्षिका स्कूल में लड़े, मामला थाने तक पहुंचा !
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्राचीन शहरों जैसे मथुरा, कानपुर और मेरठ की भव्यता को पुनः स्थापित करने के लिए बुनियादी ढांचा सुधारों और विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने सम्बोधन में सीआईआई के सहयोग की सराहना की और यूपीजीआईएस तथा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसी प्रमुख पहलों में सीआईआई की महत्वपूर्ण भागीदारी की प्रशंसा की।

मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, जे.के. सीमेंट लिमिटेड माधव सिंघानिया ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार की निष्पादन क्षमता बेजोड़ रही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश तेजी से वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित हो रहा है और राज्य की आर्थिक रूपांतरण यात्रा को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीआईआई, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
सीआईआई उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा एवं निदेशक व सीएफओ, पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड श्रीमती स्मिता अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत के सबसे गतिशील आर्थिक केंद्रों में से एक बन चुका है। उन्होंने राज्य में औद्योगिक गलियारों के तेजी से विस्तार, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता, और महाकुंभ के सफल आयोजन का उल्लेख किया, जिससे पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय