Sunday, February 23, 2025

नोएडा में ताजिया निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 30 नामजद समेत 60 के खिलाफ मुकदमा

नोएडा। कस्बा दादरी में मोहर्रम के दिन ताजिया निकालने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग के ऊपर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29 जुलाई को वह पुलिस बल के साथ मोहर्रम ड्यूटी में थे। मेवो की चैपाल वाले अखाड़े के जुलूस की सुरक्षा में उनकी ड्यूटी लगी थी। मेवो की चैपाल वाला जुलूस मेवो की चैपाल से चलते हुए समीर भाटी वाली गली से गुजरते हुए जैसे ही जीटी रोड दादरी पर आया तभी जुलूस में मौजूद दो पक्षों में अखाड़े को आगे बढ़ाने को लेकर आपस में विवाद हो गया। मेवो की चैपाल वाला अखाड़े के लोग आपस में मारपीट गाली-गलौज व करतब दिखाने के लिए साथ लाए हथियार तलवार, फरसा, लाठी-डंडे आदि से एक दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला करने लगे। इस घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों में भय व्याप्त हो गया। दुकानदारों ने इस घटना के चलते अपनी दुकानें बंद कर दी तथा मौके से भागने लगे।
उन्होंने बताया कि मौके पर कई लोग लहूलुहान मूर्छित अवस्था में पड़े थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में उपनिरीक्षक की शिकायत पर गयासुद्दीन, अनस उर्फ बबलू, अल्ताफ, सुहेल, कुरैशी उर्फ मुन्ना, सोनू, शादाब, सैफी, साजिद, आसिफ, हबीब, सलीम, शाहरुख, वाहिद, गफ्फार, आरिफ, जुनेद उर्फ जुन्नु, अमन, सेजम, नाजिम, मुस्तफा, साहिल, अजरुदीन, सुल्तान, आफताब, शाहिद सहित 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय