मेरठ। आज आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा मंडल के समस्त जनपदों में हुये विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की है। इस दौरान उन्होंने मंडल के समस्त जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई अधिकारियों की नई तैनाती
बैठक में आयुक्त द्वारा माह अप्रैल 2012 से मार्च 2017 एवं माह अप्रैल 2017 से मार्च 2024 तक की जनपदवार प्रगति विवरण के साथ-साथ अपने जनपद की 10 प्रमुख उपलब्धियो यथा-निर्माणाधीन अथवा पूर्ण महत्वपूर्ण परियोजना कोई विशिष्ट कीर्तिमान, अभिनव प्रयास व अन्य उल्लेखनीय कार्य संबंधी विवरण अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम सहित मंडल के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।