भरतपुर । शहर में रविवार को सीनियर टीचर संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट की परीक्षा में पुलिस ने एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा है। डमी कैंडिडेट उत्तर प्रदेश के कानपुर से पेपर देने आया था। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया । फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि करौली के हिंडौन के चुरा गांव निवासी आशिक अली का रविवार को गुरु हरिकिशन स्कूल में जनरल नॉलेज का पेपर था, लेकिन आशिक अली की जगह ऋषभ कटिहार पेपर देने आया था। ऋषभ कटिहार यूपी के कानपुर जिले का निवासी है। डमी अभ्यर्थी ऋषभ परीक्षा केंद्र में पेपर हल कर के बाहर निकला, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। ऋषभ ने पूरा पेपर भी दे दिया।
इस दौरान गुरु किशन पब्लिक स्कूल के पर्यवेक्षकों ने ऋषभ कटियार के परिचय पत्र की जांच नहीं की और न ही फोटो से मिलान किया।उन्होंने बताया कि अगर पर्यवेक्षक सही से आईडी कार्ड जांच करते तो वह डमी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में ही पकड़ लेते।
सिंह ने बताया कि डमी कैंडिडेट परीक्षा देकर जब बाहर निकला तो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई से परीक्षा केंद्र के बाहर हड़कंप मच गया।
फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिस अभ्यर्थी आशिक अली की जगह पर डमी कैंडिडेट परीक्षा देने आया था पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।