शामली। नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन नगर पालिका परिषद शामली व एलम नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन पत्र जमा कराये गए। शनिवार को दर्जनों निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखित कराते हुए चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक दी है। नामांकन को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में कडी सुरक्षा व्यस्था के प्रबंध किए गए है।
शनिवार को नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन शामली नगर पालिका से रालोद के नगर अध्यक्ष श्रीपाल गोयल ने निर्दलीय पर्चा जमा किया है। उनके द्वारा फिलहाल किसी प्रकार की राजनैतिक बात करने से इंकार कर दिया गया।
वही नगर पंचायत एलम पर अध्यक्ष पद के लिए सुनीता पंवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व चेयरमेन उदयबीर पंवार भी शामिल रहे। इसके अलावा शामली नगर पालिका वार्ड संख्या-23 से राम कुच्छल पुत्र रविन्द्र ने अपना
नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ श्याम कुच्छल, अनुज शर्मा, प्रदीप पटवारी, चैधरी जवाहर सिंह, दीपक शर्मा मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रियां के चलते कलक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से बिना जांच के किसी को प्रवेश नही दिया गया। डीएम रविन्द्र सिंह व एडीएम संतोष कुमार सिंह ने भी नामांकन कक्षों की जांच की और उचित दिशा निर्देश दिये।