मेरठ। मणिपुर में हुई घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपकर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे रालोद कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जहां रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने ज्ञापन में चार मई को मणिपुर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जिससे दूसरे राज्य में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। ज्ञापन में उन्होंने मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर नरसंहार की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। इसके अलावा मणिपुर में महिलाओं और गरीबों का उत्पीड़न रोकने की मांग की। साथ ही हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी अभी मांगे पूरी नहीं की तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।