सहारनपुर। कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोकदल ने मणिपुर की घटना को लेकर किया प्रदर्शन एवं जनपद में ढ़मोला नदी की पैचिंग की करी मांग
आपको बता दें कि कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय लोक दल ने मणिपुर की घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें उनका कहना था कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटना घटित हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
मणिपुर में महिलाओं आदिवासी दलितों एवं गरीबों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए एवं मणिपुर में सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए साथ ही साथ उन्होंने मांग करी की जनपद में बार-बार ढ़मोला नदी में आ रही बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है।
जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या का समाधान किया जाए तथा ढ़मोला नदी की पैचिंग कराई जाए इन्हीं मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा ।