Monday, December 23, 2024

बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे रालोजपा कार्यकर्ता : पशुपति पारस

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से है और आगे भी रहेगी। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए रालोजपा के कार्यकर्ता प्रचार करेंगे।

रालोजपा और दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की शनिवार को पटना में बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद पारस ने कहा कि राष्ट्रहित एवं राज्यहित में उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन का समर्थन करने का फैसला लिया है और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर हमलोग एनडीए के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए सांसदों की संख्या 400 के पार होगी और बिहार में भी निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने हाजीपुर की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राजनीति में सब दिन एक जैसे नहीं होते। हमने ईमानदारी से हाजीपुर की सेवा की। लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी संगठन को और मजबूत किया जाएगा। पार्टी संगठन इतना मजबूत होगा कि विधानसभा चुनाव के समय एनडीए गठबंधन हमारी पार्टी को समुचित सम्मान एवं स्थान देने के लिए मजबूर होगें।

पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि चाचा के पास हो या भतीजा के पास हो, इससे फर्क नहीं पड़ता, दोनों एनडीए परिवार का हिस्सा है, हम लोग एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन के लिए पूरे दमखम से मैदान में उतरेगें।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने कहा कि हम लोगों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने अपनी बातें रखी थी। भाजपा के आश्वासन पर ही हमने एनडीए को समर्थन देने का फैसला लिया है। आज की बैठक कार्यकर्ताओं की भावना जानने के लिए आयोजित की गई थी और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय