Wednesday, January 22, 2025

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह: कैराना में कार्यशाला आयोजित कर किया गया जागरूक

कैराना: कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के रोड सेफ्टी क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई, और नेहरू युवा केंद्र शामली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के यातायात प्रशासन ने भी सहयोग किया।

मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी

कार्यशाला में महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों, एनसीसी कैडेट्स, और रोवर्स रेंजर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन रोड सेफ्टी क्लब की प्रभारी और एनएसएस प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उत्तम कुमार ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

कैराना: न्यायालय ने सात मामलों में छह दोषियों को सुनाई सजा

बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें पूरी सजगता, प्रतिबद्धता और सकारात्मक सोच के साथ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। एआरटीओ शामली रोहित राजपूत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट, ट्रैफिक सिग्नल, ड्राइविंग लाइसेंस, पैदल यात्रियों के लिए नियमों, यातायात और सड़क सुरक्षा से संबंधित मुख्य जानकारियां प्रदान कीं। साथ ही, नवीन यातायात नियमों की जानकारी भी साझा की।

मुजफ्फरनगर में सार्वजनिक मार्ग को बंद करने पर हिंदू संगठनों का हंगामा, अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे

एआरटीओ ने छात्रों को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने, ट्रिपल राइडिंग से बचने और सीट बेल्ट के प्रयोग की सलाह दी। उन्होंने यातायात नियमों का पालन न करने से होने वाले नुकसानों के बारे में भी जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मसीचरण, पप्पन और एनएसएस स्वयंसेवी मुकीम, सानिया, जेबा, सुहैल, नूरशोबिया, आजम, उस्मान, सादिक, आरजू और स्वेधा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!